Smart Farming

What is smart farming? Smart farming can also be called modern farming or technical farming in another sense. As you know, farmers of India have been doing traditional farming work for the last several years. But in the present time, if the farmer does the same traditional farming, then he will have to lose his place of profit, the reason – more use of chemicals, not to do farming under the strategy, and there are many reasons. Similarly, if the farmer cleverly performs smart farming / modern farming / technical farming, then he will get more benefits than the traditional methods. Farmers who want to work with the company by touring new technology do agricultural work. In that case, we will always mean to cooperate.

स्मार्ट फार्मिंग क्या है? स्मार्ट फार्मिंग को दूसरे अर्थो में मॉडर्न फार्मिंग या टेक्निकल फार्मिंग भी कह सकते है, जैसा की आप जानते है कि भारत के किसान पिछले कई वर्षो से परंपरागत खेती कार्य करते चले आ रहे है, लेकिन वर्तमान समय में अगर किसान वही परंपरागत तरीके से खेती करेगा तो उसको लाभ कि जगह हानी ही होगी,  कारण – रसायनो का अधिक प्रयोग, रणनीति के तहत खेती न करना, और भी कई कारण है | इसी प्रकार से अगर किसान चतुराई के साथ स्मार्ट फार्मिंग / मॉडर्न फार्मिंग / टेक्निकल फार्मिंग करता है तो परंपरागत तरीको के अपेक्षा अधिक लाभ प्राप्त करेगा | जो किसान भाई कम्पनी के साथ मिल कर नई तकनीक दौरा कृषि कार्य करना चाहते है, उस स्थिति में कम्पनी हमेशा सहयोग करने में तात्पर्य रहेगी |  

समस्त प्रकार के आवेदन करने हेतु Notification देंखे Watch Now
+ +